किन्नौर में भूस्खलन के बाद अब तक 14 शव बरामद, मौके पर पहुंचे सीएम

0
650
Kinnaur
Kinnaur
आज समाज डिजिटल, शिमला:
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को किन्नौर जिले में निगुलसरी का हवाई निरीक्षण किया। उनका हेलीकॉप्टर एसजेवीएनएल के झाकड़ी स्थित हेलीपेड पर उतरा और उसके बाद वे सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से निगुलसरी में मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीम अथक प्रयास कर रही है। कई लोगों को सुरक्षित निकालने में हमें सफलता प्राप्त हुई है लेकिन कई अमूल्य जिंदगियों को हम नहीं बचा सके जिसका हमें अत्यंत दुख है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण पिछले एक घंटे से बचाव अभियान रोक दिया गया है। सीएम ने बताया कि एनडीआरएफ के जवान लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को आगाह कर रहे हैं कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं और वे घटनास्थल की ओर न जाएं। निगुलसरी में बुधवार को हुए भूस्खलन के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं।