खुफिया विभाग नारनौल और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ईंट-भट्ठे पर से 14 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए है। गिरफ्तार किए गए 3 परिवारों में से एक परिवार साल 2008 और दो परिवार साल 2021 में भारत आए थे। यह परिवार तीन साल से गांव आकोदा में स्थित ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। खुफिया विभाग नारनौल और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन परिवारों के 14 सदस्य गिरफ्तार किए है। इनमें 3 पुरुष, 4 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। हरियाणा सरकार ने पाकिस्तानियों को प्रदेश छोड़ने की समय सीमा 27 अप्रैल शाम छह बजे तक तय की थी। समय सीमा खत्म होते ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं।
पुलिस को दिखाए फर्जी आधार कार्ड
पहले इन लोगों ने पश्चिम बंगाल के फर्जी आधार कार्ड दिखाए और भारत के होने का दावा किया, लेकिन सख्ती से पुलिस पूछताछ में बांग्लादेश के रहने की बात स्वीकार ली। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को थाना सदर महेंद्रगढ़ लाया गया। पुलिस की ओर से जांच जारी है।
इनको किया गया गिरफ्तार
रसेल अली ( 26 साल), सबाना (22 साल), राहिल्ला (52 साल), आसिया (3 साल), रेश्मा (13 साल), रफीकुल (28 साल), जानापी (24 साल), रूकसाना (10 साल), जुई (4 साल), अब्दुल सलाम (50 साल), रिम्मू (23 साल), रमून अली (7 माह), सबिना (8 साल), सादिया (3 साल) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव