Aaj Samaj (आज समाज),Devi Murti Hospital,पानीपत : पानीपत में हैल्पेज ऑर्फन्स ने देवी मूर्ति हॉस्पिटल के सहयोग से 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन देवी मूर्ति हॉस्पिटल के प्रांगण में किया गया। हैल्पेज ऑर्फन्स के संस्थापक मनन सिंगल व देवी मूर्ति हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनय गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन पानीपत के सभी ब्लड बैंक्स में चल रही रक्त की भारी कमी को मध्य नजर रखते हुए किया गया है।
72 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, भाजपा नेता लोकेश नांगरू साथ में जिला बार एसोसिएशन पानीपत के सदस्य जैसे प्रदीप अहलावत, वैभव देसवाल, इरफ़ान अली व चांद चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर हैल्पेज ऑर्फन्स से मनन सिंगल, प्राची जैन, दीप्ति जैन, जतिन वर्मा, गगन दीप सिंघ, अर्जुन काठपाल, जतिन वर्मा, गवीश त्रेहन व मिन्की अरोरा और देवी मूर्ति हॉस्पिटल से विनय गर्ग, डॉक्टर साहिल गर्ग, शिवेन गर्ग, सागर व पूजा मौजूद रहे।
- Motivational Speaker, Senior Rajyoga Teacher BK Shivani DiDi : जब विचारों की गति कम होगी, तभी शांति की अनुभूति होगी : बीके शिवानी
- MLA Pramod Vij Panipat : वार्ड 20 में 1 करोड़ की 60 लाख की लागत से सड़क और वार्ड 22 में 1.91 करोड़ की लागत से बनेगा डिस्पोजल प्लांट
- Connect With Us: Twitter Facebook