आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Chilli Paneer Recipe: अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपको चिली पनीर जरूर पसंद होगा। यह एक बेहद आसान रेसिपी है जो कम वक्त में ही तैयार हो जाती है। क्योंकि बहुत से लोग नॉन-वेज नहीं खाते वो लोग पनीर की सब्जी खाया करते है।अगर आपके घर पर पार्टी है तो मेहमानों को सर्व करने के लिए यह एक अच्छी रेसिपी है।आप चाहें तो इसे स्नैक के रूप में या फिर राइस-नूडल्स के साथ सर्व कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आयें है पनीर चिल्ली डिश रेसिपी Chilli Paneer Recipe तो, चलिए शुरू करते है
Read Also : जानिए दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलू उपाय Home Remedies To Keep Teeth And Gums Healthy
चिली पनीर के लिए सामग्री:- (Chilli Paneer Recipe In Hindi)
250 ग्राम चौकोर कटे हुए पनीर, बारीक कटा हुआ एक शिमला मिर्च, 4 कटी हुई लहसुन की कलियां, 1 चम्मच टोमैटो केचप, चम्मच सफेद सिरका, 1 कप वेज स्टॉक
2 कटे हुए प्याज, 8 कटी हुई हरी मिर्च, 2 चम्मच सोया सॉस,2 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल, 3 चम्मच कॉर्न स्टार्च, नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि :-(Cheese Chilli)
पनीर के टुकड़ों पर कॉर्न स्टार्च छिड़क दें। इसे अच्छी तरह मिला दें। कॉर्न स्टार्च पनीर में अच्छी तरह चिपक जाना चाहिए लेकिन पनीर टूटे नहीं। कड़ाही में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म करें। पनीर के टुकड़ों को इसमें डालकर डीप फ्राई करें। जब पनीर के टुकड़े ब्राउन होने लगें तो इन्हें निकाल लें। एक प्याज को आठ टुकड़ों में काट लें। इसके बाद शिमला मिर्च को भी काट लें। हरी मिर्च को काटकर भी अलग रख लें। कॉर्न स्टार्च को टोमेटो केचप और सफेद सिरके के साथ मिला लें। इसमें वेजिटेबल स्टॉक भी मिला लें। इसे भी अलग रख दें।
सॉस पैन में तेल गर्म करें। इसमें लहसुन डालें और ब्राउन होने तक पकाएं। अब इसमें हरी मिर्च, शिमला मिर्च और प्याज डालें। करीब 30 सेकंड तक तेज आंच पर पकाएं। इसके बाद कॉर्न और सॉस के पेस्ट को इसमें मिला दें। जब तक सॉस गाढ़ा न हो जाए, इसे पकाएं। अब इसमें पनीर के टुकड़े डालकर मिला दें। अब आपकी पनीर चिली तैयार है इसे गर्मागर्म सर्व करें।
Connect With Us : TwitterFacebook