31 अगस्त तक 1,36,70,847 का टीकाकरण हुआ: स्वास्थ्य मंत्री

0
346

प्रदेश में हर रविवार लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक लगाने के लिए हर रविवार का दिन निर्धारित किया है। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से किए जा रहे प्रयास स्वरूप राज्य के लिए कोविड टीके की सप्लाई में तेजी आई है। हालांकि, टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण या लाभार्थियों को दूसरी खुराक देने के मद्देनजर सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में हर रविवार को कोविड टीकाकरण सेशन के लिए निर्धारित करने का फैसला किया गया है। टीके की पहली और दूसरी खुराक के लिए आम टीकाकरण सेशन रविवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी दिनों के दौरान एक जैसे रहेंगे। राज्य में चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम संबंधी जानकारी देते हुए सिद्धू ने बताया कि 31 अगस्त तक 1,36,70,847 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है और इनमें से 32,89,210 को टीके की दोनों खुराकें लगाई गई हैं और 1,03,81,637 को टीके की पहली खुराक लगी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बिना किसी झिझक के टीका लगवाएं।