प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
134A Form Abolished: 134 ए को समाप्त करने के विरोध में अग्रसेन चौक पर यूथ कांग्रेस के सदस्य इकट्ठे हुए, जिसका नेतृत्व दिव्यांशु बुद्धि राजा प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष हरमंजीत सिंह की अध्यक्षता में किया ।
अग्रसेन चौक पर युवा कांग्रेसी हुए इकट्ठे (Youth Congress)
उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अग्रसेन चौक स्थित पेट्रोल पंप सभी युवा कांग्रेसी इकट्ठा हुए वहां से प्रदर्शन करते हुए जैसे ही उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास की ओर कूच किया तो अग्रसेन चौक पर ही भारी गेट लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। काफी देर तक धक्का-मुक्की हुई उसके बाद पुलिस ने कांग्रेस युवा नेताओं को गिरफ्तार कर बसों में डाल दिया और उन्हें पुलिस लाइन में ले गए। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और भारी पुलिस बल लगाया।
हरमनजीत सिंह ने कहा सरकार ने धारा 134 ए समाप्त कर दिया (134A Form Abolished)
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा व ग्रामीण युवा जिला अध्क्ष हरमनजीत सिंह ने कहा कि कि सरकार ने जो धारा 134 ए समाप्त कर दिया है। उसके वह पूर्ण रुप से विरोधी है क्योंकि उसका विरोध करते हैं गरीब जनता यदि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है। उन्होंने कहा कि आप स्कूलों के दाखिले हुए हैं और प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचाई हुई है। अपने ही मनमर्जी की दुकानों से किताबें बिकवा रहे हैं और वह किताबों की इतनी अधिक कीमत है कि उनको लेना भी मुश्किल हो रहा है। बुद्धिराजा ने कहा कि आम जनता प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकती क्योंकि लगातार बढ़ रही फीस आप जनता इन प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकती।
अग्रसेन चौक पर जमकर प्रदर्शन (134A Form Abolished)
इसके अलावा 134 ए को समाप्त कर दिया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह भाजपा सरकार आम आदमी काजी नादुर्बर कर रही है। जिन लोगों ने वोट दिया आज उन्हें लोगों के सरकार ने हाथ काट दिए। सरकारी स्कूलों में कोई भी सुविधा नहीं है और 134 ए को समाप्त कर दिया गया है। आम आदमी अपने बच्चों को कहां पर पढ़ायेगा। इसी को लेकर अग्रसेन चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर युवाओं को रोक कर रखा।
134 ए को दोबारा से शुरू करने के लिए जोरदार प्रदर्शन (134A Form Abolished)
जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि वह शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करके ही मानेंगे। उसके बाद पुलिस ने युवा कांग्रेसी नेताओं को याद ने लिया और बसों में बिठाकर पुलिस लाइन में भेज दिया। जहां पर उन्हें कुछ समय बिठा कर रखो और बाद में छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस से मुद्दे को लगातार उठाती रहेगी। जब तक 134 ए को दोबारा से शुरू नहीं किया जाता वह ऐसे ही प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे।
Read Also: मान और केजरीवाल हिमाचल में आज करेंगे रोड शो: Road Shows In Himachal
Read Also: अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद मनीष तिवारी; हलका से जुड़े मुद्दों को उठाया: MP Manish Tewari
Connect With Us : Twitter Facebook