पाइट कॉलेज में 134 ने किया रक्तदान

0
283
134 Donated Blood in Piet College
134 Donated Blood in Piet College
Aaj Samaj (आज समाज),134 Donated Blood in Piet College,पानीपत: रोटरी पानीपत सेंट्रल, रेडक्रॉस एवं एचडीएफसी बैंक की ओर से यहां पाइट कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ रोटरी पानीपत सेंट्रल क्‍लब के जिला चेयरमैन अमित गुप्ता ने किया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारी इस कोशिश से किसी की जान बचाई जा सकती है। कॉलेज में युवाओं ने रक्तदान के लिए उत्साह दिखाया है। 134 ने रक्तदान किया। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में समाजसेवा की भावना जागृत होती है। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल हम दूसरों की जान बचाते हैं, बल्कि खुद को भी स्वस्थ रखते हैं। हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। पाइट के यूथ रेडक्रॉस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, प्रीति दहिया प्रीति दहिया, रोटरी पानीपत सेंट्रल क्‍लब से संदीप गोयल, प्रांशु गर्ग, पूरण रावल, बैंक से पवन, विपिन, नीरज, अरविंद मौजूद रहे।