- भारतीय संविधान की रक्षा सिर्फ़ कांशी राम के चेले करेगे
- कांग्रेस,अकाली,आप भाजपा का 400 पार का सपना पूरा करने में सहयोगी बने है
- बीएसपी ने नवाशहर में निकाला मोटर साइकल रोड़ शो
- पंजाब लोक सभा चुनाव में बसपा का मुकाबला बहुकोणी दलों से :जसवीर सिंह गढ़ी
Aaj Samaj (आज समाज), Baba Saheb Ambedkar Jyanti Nawashar,जगदीश एसबीएस नगर (नवांशहर) : अम्बेडकर चौंक नवांशहर में लगे भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के 133 वें जन्म दिन पर बसपा पंजाब प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने साथियों में फूल मालाएं बाबा साहिब को अर्पित कर उनके चरण स्पर्श करके नमन किया इस से पूर्व नवांशहर में मोटर साइकिल रोड़ शो करके आगामी लोक सभा चुनाव में सविधान की रक्षा के लिए लोगों को हुंकार भरने का आह्वान किया l
उन्होनें कहा कि बीएसपी पंजाब की 13 लोक सभा सीट पर चुनाव लडेगी l कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की देश की पूर्व प्रघान मंत्री इंदिरा गांधी गरीबी नहीं हटा पाई तो इसकी पार्टी के मौजूदा लोग संविधान की रक्षा करने में सक्षम नहीं है l भाजपा देश के लोगों से 400 सीट पर समर्थन मांग रही है जिससे वह संविधान को कमजोर कर सके l
भाजपा में शामिल होने वाले कांगेस व अकाली दल के 400 सीट का समर्थन करके संविधान बदलने की निति का हिस्सा बन रहे है l उन्होनें कहा कि कांग्रेस, अकाली ,आप के लोग के साथ झूठ बोलने को लेकर बसपा सभी दलों से अकेले लड़ रही है l उन्होनें मलूका परिवार, संसद बिट्टू,की भाजपा में जाने की निंदा की l लोक सभा उम्मीदवार लालजीत भुल्लर की तरफ़ से ओबीसी भाई चारे के खिलाफ अपशब्द बोलने की निदा की l आप पर पंजाब के मुद्दो तथा चुनाव मैनिफेस्टो का लाभ न देने की निंदा की l
- Safe School Vehicle Policy : सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की पालना के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने धारा 144 के आदेश पारित किए
- Health Check-Up Camp In Hakevi : हकेवि में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
Connect With Us : Twitter Facebook