13 rebel MLAs BJP given ticket in Karnataka by-election: कर्नाटक उपचुनाव में 13 बागी विधायाकों भाजपा ने दिया टिकट

0
300

नई दिल्ली। कर्नाटक में उपचुनाव होने है जिसके लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में 13 बागी विधायकों (अयोग्य) के नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस और जेडीएस के बागी 17 विधायक थे जिनमें से 15 विधायकों ने भाजपा में शामिल हो गए। इन 15 विधायको में से 13 को भाजपा का टिकट दिया गया है। उसमें अथानी सीट से महेश कुमातल्ली, कगवाड से श्रीमंतगौडा पाटिल, गोकक से रमेश जराकीहोली, येल्लापुर से शिवराम हेब्बर, हिरेकरुर से बीसी पाटिल, विजयनगर से आनंद सिंह, चिक्कबल्लापुर से के सुधाकर, केआर पुरा से भैरथी बासवराज, येश्वनाथपुरा से एसटी सोमशेकर, महालक्ष्मी लाउट से के गोपालइयाह, होसकेटे सीट से एमटीबी नागराज, कृष्णराजपेट से केसी नारायनगोवडा और हुंसुर विधानसभा सीट से एच विश्वनाथ को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा शिवाजीनगर से भी भाजपा ने एम शरवाना को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक के बागी विधायकों को उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने इनकी अयोग्यता को बरकरार रखा है। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद कुछ अयोग्य विधायकों ने दिल्ली में अश्वत्थनारायण के साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष से मुलाकात की थी। अश्वत्थनारायण ने बताया था कि पार्टी नेता और अयोग्य विधायक मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से गुरूवार को मुलाकात करेंगे और भविष्य की योजना के बारे में निर्णय करेंगे।