पानीपत में कोरोना के 13 नए केस एक्टिव

0
343
पानीपत में कोरोना के 13 नए केस एक्टिव
पानीपत में कोरोना के 13 नए केस एक्टिव
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले में पिछले दो दिन में कोरोना के 13 नए मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ जितेंद्र कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को 194 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया गुरुवार को जिला में कोई भी नया कोरोना केस पॉजिटिव नहीं आया, जबकि आज एक मरीज को स्वस्थ घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अब जिला में 13 केस एक्टिव अवस्था में है। बुधवार को भी कोरोना के चार मरीज मिले थे, इनमें सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस की डेंटल सर्जन पत्नी भी शामिल हैं। उनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। डिप्टी एमएस ने भी अपनी जांच कराकर खुद को घर में आइसोलेट किया है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें

कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग अब तक सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था नहीं कर सका है और न ही बच्चों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट तैयार की गई है। मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द एसडीयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुनील संदुजा ने कहा कि लोगों से अपील है कि अगर वह बाहर जा रहे हैं तो सतर्कता बरतें। वहां से आने के बाद अपनी कोविड जांच कराएं। अगर लक्षण है तो जांच कराकर खुद को आइसोलेट करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook