पानीपत। जिले में पिछले दो दिन में कोरोना के 13 नए मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ जितेंद्र कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को 194 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया गुरुवार को जिला में कोई भी नया कोरोना केस पॉजिटिव नहीं आया, जबकि आज एक मरीज को स्वस्थ घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अब जिला में 13 केस एक्टिव अवस्था में है। बुधवार को भी कोरोना के चार मरीज मिले थे, इनमें सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस की डेंटल सर्जन पत्नी भी शामिल हैं। उनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। डिप्टी एमएस ने भी अपनी जांच कराकर खुद को घर में आइसोलेट किया है।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें
कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग अब तक सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था नहीं कर सका है और न ही बच्चों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट तैयार की गई है। मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द एसडीयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुनील संदुजा ने कहा कि लोगों से अपील है कि अगर वह बाहर जा रहे हैं तो सतर्कता बरतें। वहां से आने के बाद अपनी कोविड जांच कराएं। अगर लक्षण है तो जांच कराकर खुद को आइसोलेट करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।