13 killed, 50 injured in bus accident: बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 50 घायल

0
296

एजेंसी,नई दिल्ली। मैक्सिको के चिहुआहु प्रांत में गुरुवार को यात्रियों से भरी एक बस पुल के बीम से जा टकराई जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गए। एडीएन40 प्रसारक के मुताबिक यह दुर्घटना डेलिसियस-सौसीलो राजमार्ग पर हुई। स्थानीय मीडिया की विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पुल के बीम से टकरा जाने के बाद पलट गयी। जिसके कारण बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 32 लोगों को अस्पताल में भतीर् कराया गया। जिसके बाद तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी। मैक्सिको में प्रत्येक वर्ष करीब चार लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें लगभग 16 हजार लोगों की मौत हो जाती है।