Election Himachal : नामांकन वापसी उपरान्त 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

0
88
Election Himachal : नामांकन वापसी उपरान्त 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
Election Himachal : नामांकन वापसी उपरान्त 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Election Himachal : शिमला। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 3 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में नामांकन वापसी के उपरांत अब कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि देहरा में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया तथा यहां कुल 5, हमीरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार के नामांकन वापसी के बाद अब 3 व नालागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी गुरनाम सिंह की नामांकन वापसी के बाद अब 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

विधानसभा क्षेत्र देहरा

कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलेश (53) इंडियन नेशनल कांग्रेस, होशियार सिंह (57), भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी (59), अरुण अंकेश स्याल (34) तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) चुनावी मैदान में हैैं।

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा (37) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (48) इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा (64) चुनावी मैदान में हैं।

विधानसभा क्षेत्र नालागढ़

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा (44) इंडियन नेशनल कांग्रेस, केएल ठाकुर (64) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), किशोरी लाल शर्मा (46) स्वाभिमान पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह (36) व विजय सिंह (36) चुनावी मैदान में हैैं।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : ग्रामीण युवाओं में पैदा किए जा रहे गाय व गौ वंश सेवा के भाव