Punjab News : आशीर्वाद योजना के अधीन 13.16 करोड़ जारी

0
167
Punjab News : आशीर्वाद योजना के अधीन 13.16 करोड़ जारी
Punjab News : आशीर्वाद योजना के अधीन 13.16 करोड़ जारी

19 जिलों के 2581 लाभपात्रियों को दिया लाभ : : डॉ. बलजीत कौर

Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ :  सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत चालू वर्ष दौरान 13.16 करोड़ रुपए की राशि रिलीज़ की गई है।

इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए डा.बलजीत कौर ने बताया कि अशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत ज़िला अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेगहढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होश्यारपुर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.बी.एस नगर, संगरूर और मलेरकोटला के साल 2023- 24 और साल 2024- 25 के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लाभपात्रियों के आवेदन जो कि साल 2024- 25 दौरान अशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे, के लाभपात्रियों को 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ीं श्रेणियों एंव आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवारों से संबंधित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32,790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शिअद और कांग्रेस ने कभी पंजाब की चिंता नहीं की : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य में नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को और बेहतर करेंगे : डीजीपी