Panchkula News: हरियाणा में 12वीं पास युवाओं को मिलेगा 1200 रुपये का बेरोजगारी भत्ता

0
90

Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। अगस्त से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपये, स्नातक को 1500 से 2000 रुपये तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपये की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी। घोषणा से प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपये के चेक प्रदान किए। इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करेगी। नायब सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने प्रभाव से समाज में परिवर्तन लाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार हो सके। युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी, देश व प्रदेश उतना ही लाभान्वित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषित नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक 500 महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा।