Yamunanagar News : यमुनानगर में 12वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

0
150
Yamunanagar News : यमुनानगर में 12वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Yamunanagar News : यमुनानगर में 12वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र आशीष कुमार ने हाल ही में 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि आशीष की मां उसे जगाने के लिए गई, तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार को चिंता हुई। अंदर जाकर देखा तो आशीष ने फांसी लगा ली थी।

परीक्षा के बाद खुश था आशीष

पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। आशीष आर्ट्स का विद्यार्थी था और हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षाएं दी थी। परिवार के अनुसार परीक्षा के बाद वह खुश था और किसी परेशानी के लक्षण नहीं दिखे थे। राकेश कुमार के दो बेटों में आशीष छोटा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मानसिक परेशानी को आत्महत्या का कारण बताया है। मामले की गहन जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : 2 घंटे में हिसार से पहुंचेंगे अयोध्या, पीएम मोदी 14 अप्रैल को फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी

ये भी पढ़ें : झज्जर में घुग्घू पहलवान की गोली मारकर हत्या