Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बीती रात 12वीं के छात्र ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय दिव्यांशु ओझा के रूप में हुई है। मृतक का परिवार मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। मृतक के पिता रवि शेखर मथुरा रोड स्थित हेमला कंपनी में काम करते है। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पिता ने अपने पर्चा बयान में बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा दिव्यांशु इस साल 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसका आज कॉमर्स का टेस्ट था, शायद उसने इसकी ठीक से तैयारी नहीं की थी और नंबर कम आने के डर से उसने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता रवि शेखर ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा दिव्यांशु ओझा फिलहाल बल्लभगढ़ स्थित रावल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उनका बेटा पढ़ने में बहुत ही अच्छा था। जिसने 10वीं क्लास में 85% अंक प्राप्त किए थे। उसका बाकायदा स्कूल के बाहर बोर्ड पर फोटो के साथ-साथ अखबारों में खबर छपी थी। घर में सबसे छोटा होने के चलते काफी नटखट और सब का प्यारा भी था । जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 2:45 बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो दिव्यांशु नीचे सड़क पर औंधे मुंह पड़ा था। जिसके सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जांच अधिकारी ने बताया की मृतक दिव्यांशु के बड़े भाई प्रियांशु ने बताया की रात के लगभग दो बजे तक जगा हुआ। तब उसका भाई उसके पास ही सो रहा था। जिसके लगभग 45 मिनट के बाद ही उसके नीचे गिरने पर जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर जाकर देखा और सिक्योरिटी गार्ड ने ही सोसाइटी के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पता चला की मृतक 11वीं मंजिल पर रहता है। जिसके बाद उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। फिलहाल मृतक के शव का आज बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर उसकी परिजनों को सौंप दिया गया है।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…