नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

0
217
129th Foundation Day of Punjab National Bank
129th Foundation Day of Punjab National Bank

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक नसीबपुर के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। पौधारोपण कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लाला लाजपतराय द्वारा 12 अप्रैल 1895 में की गई थी पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना : मनोज कुमार

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक नसीबपुर के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लाला लाजपतराय द्वारा 12 अप्रैल 1895 में पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। उन्होंने बताया कि तब से लेकर विगत 129 वर्षों में दिन दुगनी रात चौगनी उन्नती की है जिसकी बदोलत आज पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा बैंक है।

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि बैंक द्वारा आमजनमानस को बैंकिंग सुविधाएं देने के साथ-साथ अपने कारपरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में स्थापित की गई है जहां पर 18 से 45 साल के बेरोजगार युवक/युवतियों को कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क है।

यह भी पढ़ें : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

यह भी पढ़ें : प्राइवेट प्ले स्कूलों की मान्यता के लिए 25 तक महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवाएं फाइल : संगीता यादव

यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook