आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही वार्ड वासियों की पेयजल समस्या का समाधान होने वाला है। शहर के 16 वार्डों में विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से 125 छोटे व बड़े ट्यूबवेल लगने जा रहे हैं। इन ट्यूबवेलों के लगवाने का उद्देश्य शहर में पेयजल की समस्या को दूर करना है। इनका प्रयोग सार्जनिक रूप से किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से पेयजल संकट की समस्या से शहर के विभिन्न स्थलों पर विधायक विज से मुलाकात के दौरान अवगत करवाते रहे हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक विज ने शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 125 ट्यूबवेल लगवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है।

शहर के इन वार्डों में लगेंगे 125 ट्यूबवेल

पानीपत नगर निगम वार्ड 3,वार्ड 4,  वार्ड 7, वार्ड 8, वार्ड 9, वार्ड 10, वार्ड 11, वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15, वार्ड 17, वार्ड 18, वार्ड 20, वार्ड 21, वार्ड 23 और वार्ड 26 की गीता कॉलोनी में ट्यूबवेल लगवाकर कर जल की किल्लत दूर की जाएगी वही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वार्ड पार्षदों और वार्ड वासियों ने विधायक विज का आभार जताया है।

जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार करेगी हर संभव प्रयास

विधायक विज ने कहा कि पानीपत शहर में लम्बे समय से पीने योग्य पानी की किल्लत चली आ रही थी। जनता की जरुरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह मुद्दा रखा था। शहर में मुख्यमंत्री घोषणा, नगर निगम कोष और विधायक कोष से यह ट्यूबवेल लगवाए जाएँगे। आने वाले समय से शहर में जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए हर तरह के संभव प्रयास सरकार द्वारा किए जाएँगे।

विधायक ने की व्यर्थ में जल न बहाने की अपील

विधायक विज ने कहा कि जितने जल की आवश्यकता हो उतना ही पानी इस्तेमाल करें। जल के अभाव में सुंदर से सुंदर शहर वीरान हो जाते हैं। इसलिए मैं शहर वासियों से अपील करता हूँ कि पानी को बेकार में नालियों में न बहाएं और अपने परिवार में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति अवगत कराएं।