आज समाज डिजिटल
सांवलिया जी मंदिर में Sunday को कृष्ण चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से 4 crore 53 lakh से भी ज्यादा की राशि के साथ इस बार foreign currency के भी 100 डॉलर के 125 नोट मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार नोट मिले। साथ ही One kilo gold biscuit भी मिला। बाकि राशि और सिक्कों की गिनती बाकी है, जो Monday को अमावस्या के दिन की जाएगी। इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत रहती है, इसलिए चतुर्दशी के दिन दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे।

हर साल इस दिन मेला लगता है, लेकिन Corona के चलते मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था। लोगों के लिए मंदिर Tuesday से खोला जाएगा। लोगों में श्री सांवरा सेठ के प्रति बहुत आस्था है। दूर-दूर से लोग मन्नत के लिए आते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु भेंट चढ़ाते हैं। Shri Sanwaliya Ji Temple मंडल अध्यक्ष Kanhaiyadas Vaishnav ने बताया कि पहले भी डॉलर मिले, लेकिन 3-4 नोट ही मिले थे। लेकिन इस बार 125 नोट मिले। वैष्णव ने बताया कि One kilo gold biscuit भी पहली बार मिला है।