125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

0
470
हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Aaj Samaj (आज समाज),125 Feet High Shiva Temple ,करनाल,10जुलाई, इशिका ठाकुर : करनाल के सर्राफा बाजार स्थित 55 साल पुराने श्री सनातन शिव मंदिर की भव्यता जहां लोगों के दिलों को छूती है वहीं यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना है। मंदिर में स्थापित भगवान शिव की विशाल मूर्ति भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। सावन के महीने में मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से शिव भक्तों को पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान महादेव उनके सारे कष्ट दूर कर देते हैं।

इस शिव मंदिर की खास बात है कि मंदिर का निर्माण केवल 8 फुट चौड़ी 8 फुट गहरी भूमि पर किया गया है तथा इसकी ऊंचाई 125 फुट है जो अपने आप में अद्भुत है कहा यह भी जाता है कि यह मंदिर हरियाणा में एकमात्र शिव मंदिरों में से है जो कि सबसे पहले तथा सबसे कम जगह पर बनाया गया ऊंचा मंदिर है। भगवान शिव के इस मंदिर की 9 मंजिलें हैं जिनमें मां दुर्गा, मां सरस्वती, भगवान राम दरबार, कृष्ण दरबार, लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण तथा विष्णु भगवान यह मूर्ति स्थापना की गई है इस मंदिर प्रथम मंजिल पर अष्ट धातु से बनी भगवान शिव की विशाल मूर्ति बनी हुई है जिसके तीसरे नेत्र पर हीरा जड़ा हुआ है भगवान शिव की इस मूर्ति की लंबाई 8 फुट है।
मंदिर में शिव पिंडी पूरे शिव परिवार के साथ यहां स्थापित की गई है।

हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण पांडे ने बताया कि मंदिर का निर्माण की नींव सन 74 में रखी गई थी 2 से 3 साल लगे इस मंदिर को पूरी तरह तैयार होने में उसके बाद सभी श्रद्धालु दूर-दूर से इस मंदिर को देखने के लिए आने लगे। आरम्भ में यह मंदिर कुछ विवादों में भी रहा लेकिन उसके बाद आपसी भाईचारे के चलते यह विवाद खत्म हो गया हर धर्म के लोग इसे जुड़ने लगे और मंदिर की शोभा बढ़ने लगी। इस मंदिर की विशेषता यह थी यह है छोटी सी जगह में यह मंदिर बना है। करनाल में मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पूरे प्रदेश में मशहूर है यहां शिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है फाल्गुन के कृष्ण पक्ष और सावन की शिवरात्रि का नजारा देखते ही बनता है। इस वर्ष सावन पक्ष की महाशिवरात्रि 15 जुलाई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

यह मंदिर करनाल के सर्राफा बाजार स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारे के साथ बना हुआ है जिसके कारण इसका धार्मिक महत्व और अधिक बढ़ जाता है तथा यह मंदिर आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। इस मंदिर में यदि कोई शिव भक्त केवल एक लोटा जल भी भगवान शिव को अर्पण कर देता है तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है तथा यहां से कुछ भी खा कर जाते हैं जैसे बेलपत्र या के जल पी कर जाते हैं वह हर बीमारी से ठीक हो जाता है ऐसी मान्यता है इसे सिद्ध पीठ के रूप में घोषित किया गया है। इस मंदिर की जगह पर पहले एक पुस्तकों की दुकान थी जिसके मालिक ने यह जगह शिव मंदिर निर्माण के लिए दे दी थी।

हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

कहा जाता है कि यहां पहले प्राचीन शिव मंदिर स्थापित था जो कि काफी पीछे तक फैला हुआ था जिसमें एक विशाल वट वृक्ष मौजूद था प्राचीन समय में उस वटवृक्ष के नीचे श्री गुरु नानक देव जी ने सत्संग किया था तथा उसके बाद यहां गुरुद्वारा साहिब का भी निर्माण किया गया। शिव मंदिर के गुंबद पर स्वर्ण कलश लगा हुआ है। कहा यह भी जाता है इस मंदिर में जो भी दुखी अथवा बीमार व्यक्ति मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप करता है उसके सभी दुख दरिद्र समाप्त हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

भोलेनाथ के प्रिय सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा से कई गुना लाभ होता है। इस बार 15 जुलाई को शिवरात्रि है । जो बेहद पुण्य देने वाली है।
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई,
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई,
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई,
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई,
सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त,
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त,
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त,
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त,

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook