आज समाज डिजिटल, उत्तराखंड:
मौसम विभाग के विशेषज्ञ लगातार अलर्ट करते रहते हैं कि बारिश के दिनों में पहाड़ों की तरफ जाने से बचें लेकिन लोग फिर भी जान को जोखिम में डालकर ये खतरनाक सफर पर निकल जाते हैं जिसके चलते कई लोग हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे ही वीकेंड पर घूमने निकले नोएडा के दो पर्यटक ऋषिकेश में डूब गए। बचाव दल द्वारा उनकी खोज लगातार जारी पर है परंतु समाचार लिखे जाने तक उनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई थी और वे लापता ही थे। जानकारी के अनुसार नोएडा की एक कंपनी के अधिकारियों का समूह ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार सुबह वे राम झूला घाट पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह गंगा में बह गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू कर रही है। उधर हरिद्वार में गंगनहर में पर्यटकों का वाहन गिर गया। जिसमें एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के पानीपत से थे। मृतक की पहचान वाहन चालक राजेश के रूप में हुई है। अन्य रविंदर निवासी समालखा पानीपत घायल है। मुनि कीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रामझूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे गंगा में दो लोग डूब गए। एसडीआरएफ की टीम को गंगा में इनकी तलाश के लिए लगाया गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.