1211 new corona virus in Delhi, 31 killed in 24 hours: दिल्ली में 1211 नए कोरोना वायरस, चौबीस घंटे में 31 की मौत

0
258

न ई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोज आकंड़े पिछले दिन से बढ़कर ही आ रहे हैं। दिल्ली मेंबीते चौबीस घंटे में 1211 नए संक्रमित हुए हैं। कोराना से चौबीस घंटे में दिल्ली में 31 ल ोगों की मौत हुई है। दिल्ली मेंअब कुल संक्रमितों की संख्या 1,22,793 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना वायर को मात देने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है। रविवार को दिल्ली में1860 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। देश की राजधानी में अबतक 1,03,134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में सोलह हजार इक्तीस मामले सक्रीय हैं जबकि इस वायरस से 3628 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया क रविवार को दिल्ली में 5762 आरटी-पीसीआर जांच और 14,444 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की कुल 8,18,989 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल 685 कंटेनमेंट जोन हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘प्लाज्मा दान अभियान’ शुरू किया गया। यह अभियान दिल्ली पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 2532 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए, जबकि दर्जनों लोगों की इसके कारण मृत्यु हो गई। जो ठीक हो गए हैं उन्होंने यहां अपना प्लाज्मा दान किया है। मैं इन कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। वे अब ‘प्लाज्मा वारियर्स’ बन गए हैं।