121 People Donated Blood: सुशासन दिवस पर 121 लोगों ने किया रक्तदान

0
698
121 People Donated Blood

नवीन मित्तल, शहजादपुर:

121 People Donated Blood: भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 97वां जन्मदिन (सुशासन दिवस) पर उनकी स्मृति में नारायणगढ़ विधानसभा की ओर से एक रक्तदान शिविर और कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन सैनी धर्मशाला नारायणगढ़ में किया गया।(121 People Donated Blood)

Read Also: CM launched New Schemes on Good Governance Day: मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर की नई योजनाएं शुरू

रिकॉर्ड को पार कर गया रक्तदान का आंकड़ा 121 People Donated Blood

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन सैनी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद रत्न लाल कटारिया थे।

(121 People Donated Blood) इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद रत्न लाल कटारिया, श्री मति सुमन सैनी तथा भाजपा पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में 97 रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कार्यकर्ताओ एवं आमजन के जोश और उत्साह के चलते यह आंकड़ा पार कर 121 पर पहुंचा।

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook