सांपला : सरकारी स्कूल का ताला तोड़ कंप्युटर सहित अन्य समान चोरी

0
409

प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव आसन स्थित सरकारी स्कूल में प्राचार्य के आफिस का ताला तोड़ चोर उसमें रखा कंप्युटर, कीबोर्ड, माउस व बॉयोमैट्रिक्स मशीन चोरी कर ले गये । चोरी का पता सोमवार शाम चला जब स्कूल चौकीदार बालकिशन नियमित जांच कर रहा था। तब प्राचार्य आफिस का ताला टूटा मिला और उसमें रखा सामान नदारद मिला। चौकीदार ने घटना की जानकारी स्कूल प्राचार्या सुनीता को दी। जानकारी मिलते ही प्रचार्या ने पूरे मामले से आला अधिकारियों सहित पुलिस को अवगत करवाया। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राचार्या की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्कूल प्राचार्या ने बताया की सोमवार शाम करीब साढ़े छ बजे चौकीदार स्कूल की नियमित जांच कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर प्राचार्या आफिस पर पड़ी। आफिस का ताला टूटा हुआ मिला और उसके अंदर रखे कंप्युटर, कीबोर्ड, माउस व बॉयोमैट्रिक्स मशीन नदारद मिले। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।