120 Cameras Installed On National Highway From Ambala To Delhi : अंबाला से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे 120 कैमरे

0
167
120 Cameras Installed On National Highway From Ambala To Delhi
Aaj Samaj (आज समाज), 120 Cameras Installed On National Highway From Ambala To Delhi, पानीपत : आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून ने मंगलवार को पानीपत में आयोजित रोड सेफ्टी की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 120 कैमरों से वाहनों की स्पीड की निगरानी होगी। यह कार्य आगामी 2 माह तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए लीज लाइन का काम लंबित है, जो प्रक्रिया में है। बैठक में डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया,एसपी अजीत सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून ने बैठक में स्लाइड के माध्यम से रोड सेफ्टी के सभी पहलुओं पर चर्चा की और कहा कि पानीपत जिला की परफॉर्मेंस में सुधार की जरूरत है, इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाएं और ब्लैक स्पॉट की लिस्ट बनाएं। दुर्घटना स्थल पर स्वयं मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करें।
  • आगामी दो माह तक होंगे चालू, वाहनों की स्पीड पर रखेंगे नजर
  • आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून ने पानीपत में ली रोड सेफ्टी की बैठक
  • अंडर एज के भी काटे जाएंगे चालान,स्कूलों के प्रिंसिपल से स्कूल में वाहन लाने वाले बच्चों की ली जाएगी लिस्ट
  • अभिभावकों पर भी नियमानुसार होगी कार्यवाही

नाबालिग बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर भी लगाएं जुर्माना 

आईजी हरदीप सिंह दून ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर चालानिंग करें। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बॉडी कैमरा लगा कर रखें और कोई भी चालान मैन्युअल ना काटें। स्पीड लिमिट व लेन में चलने को लेकर लोगों को जागरूक करें। स्कूलों में वाहन लाने वाले नाबालिग बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर भी लगाएं जुर्माना। आईजी हरदीप सिंह दून ने कहा कि स्कूलों में टीनेजर पर खास फोकस करें। स्कूलों में नाबालिग बच्चे दोपहिया और कारें लेकर स्कूलों में आते हैं जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। प्रिंसिपल से ऐसे बच्चों की लिस्ट लेकर उनके और अभिभावकों के चालान किए जाएं। प्रिंसिपल के माध्यम से उन बच्चों के अभिभावकों को भी यह सूचना प्रेषित की जाए कि बच्चों को स्कूल में आने के लिए वाहन ना दें। स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाए ताकि बच्चे जागरूक हों।

सभी ढाबों के आगे के कटो को बंद किया जाए

उन्होंने कहा कि जिला में सभी ढाबों के आगे के कटो को बंद किया जाए, इससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कुछ ढाबों को लेकर शिकायत आ रही है कि कट बंद करने के बाद खोल देते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आईजी हरदीप सिंह दून को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना कर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर नगराधीश राजेश सोनी, डीएसपी सुरेश सैनी,सतीश गौतम,धर्मवीर खर्ब व सभी एसएचओ भी उपस्थित थे।