Hoshiarpur News: पंजाब में हिमाचल के 12 लोग बाढ़ में बहे, 9 की मौत, एक को रेस्क्यू किया, 2 अब भी लापता

0
145
पंजाब में हिमाचल के 12 लोग बाढ़ में बहे, 9 की मौत, एक को रेस्क्यू किया, 2 अब भी लापता
पंजाब में हिमाचल के 12 लोग बाढ़ में बहे, 9 की मौत, एक को रेस्क्यू किया, 2 अब भी लापता

Hoshiarpur News (आज समाज) होशियारपुर: पंजाब-हिमाचल के सीमावर्ती इलाके जेजो दोआबा में आज भारी बारिश के कारण एक इनोवा कार चो खड्ड में बह गई। इससे इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग लापता हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने 9 लाशें बरामद कर ली हैं। ये लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। हिमाचल के जिले ऊना के देहला से ये लोग गाड़ी में सवार होकर पंजाब के नवांशहर आ रहे थे। इस दौरान खड्ड पार करते हुए यह हादसा हुआ। होशियारपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया है कि आज सुबह से यहां भारी बारिश हो रही थी। इस कारण चो खड्ड में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में ही इनोवा कार फंस गई और बाढ़ में बह गई। मौके पर मौजूद लोग घटना होते ही मौके पर पहुंचे। लोगों ने जेसीबी मंगाकर लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इस दौरान लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया, जो कार में फंसा हुआ था। इसके अलावा बाकी सभी लोग गाड़ी के दरवाजे खोलकर बाढ़ में बह गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरफ की टीम को बुलाया। टीम के आने के बाद लापता लोगों की तलाश शुरू की। इस तलाश में अब तक 9 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं। बाकी लापता लोगों के लिए खड्ड में तलाशी अभियान जारी है। एसएसपी ने बताया है कि ये लोग हिमाचल से पंजाब के नवांशहर बारात में आ रहे थे। सभी लोग एक ही परिवार परिवार के हैं। ये लोग सड़क से गुजर रहे थे तब खड्ड का पानी सड़क के ऊपर से चल रहा था। इन्होंने सोचा कि ये पानी को सड़क से गाड़ी में पार कर लेंगे। हालांकि, बारिश ज्यादा थी पानी का बहाव तेज था, इसलिए उनकी गाड़ी सड़क से खड्ड में बह गई। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान दीपक पुत्र सुरजीत भाटिया, सुरजीत पुत्र गुरदास राम, परमजीत कौर, सरूप चंद, बिंदर, शिन्नो, भावना (18), अंजू (20), हरमीत (12) सभी निवासी देहला हिमाचल के रूप में हुई है।