श्रीनगर। दुनिया में पहली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रखा है। भारत में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 606 हो चुकी है। अब जम्मू-कश्मीर मेंकोविड वायरस से पहली मौत हुई है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कोविड19 से 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले चार अन्य लोग भी संक्रमित हो गए हैं। अब तक देशभर में कोरोना वायरस से मौत की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि श्रीनगर में एक 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। इस शख्स के संपर्क में आने वाले चार लोग कल कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 से पहली मौत की दुखद खबर साझा करने के साथ मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के प्रति हैं। हम आपके साथ हैं और आपका दुख समझते हैं।’ जम्मू कश्मीर में कोविड19 यानी कोरोना वायरस सेग्रसित लोगों की संख्या 11 हो गई है। कश्मीर में अधिकारियों ने आशंका जताई है कि घाटी में मामले ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि कई लोगों ने अपने यात्रा इतिहास के बारे में जानकारी छिपाई है। बुधवार को सरकार के बुलेटिन के अनुसार, जम्मू कश्मीर में संदिग्ध और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,124 यात्रियों और लोगों को निगरानी में रखा गया है।