Punjab MP’s Oath : पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने ली शपथ

0
73
पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने ली शपथ
पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने ली शपथ

अमृतपाल जेल में बंद होने की वजह से नहीं ले पाए शपथ

Punjab MP’s Oath (आज समाज) चंडीगढ़: 18वीं लोकसभा के लिए मंगलवार को पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने शपथ ली। खडूर साहिब से जीते अमृतपाल सिंह राष्टÑीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में होने के कारण आज शपथ नहीं ले पाएंगे। पंजाब के सभी 13 सांसदों को सांसद कार्यालय की ओर से मंगलवार दोपहर का समय दिया गया था। शुरूआत में सबसे पहले गुरदासपुर से जीते सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शपथ ली। जिसके बाद अमृतसर के गुरजीत सिंह औजला ने शपथ ली। गुरजीत औजला ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली। अंत में उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय संविधान का नारा भी लगाया। अमृतपाल सिंह का नाम लिया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं थे।

इन सांसदों ने ली शपथ

उसके बाद जालंधर से चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल, श्री आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग, पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, डा. अमर सिंह, फरीदकोट से सर्बजीत सिंह खालसा, शेर सिंह घुबाया, हरसिमरत कौर बादल, गुरमीत सिंह मीत हेयर और डा. धर्मवीर सिंह गांधी ने शपथ ली। गुरजीत औजला के शपथ लेने के बाद अमृपाल सिंह का नाम लिया गया। लेकिन जेल में होने के कारण वे सांसद में उपस्थित नहीं थे। जिसके चलते उन्हें आज शपथ नहीं दिलाई गई। अमृतपाल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल के वकील गुरप्रीत सिंह संधू ने बताया कि उन्होंने अमृतसर में जिला मजिस्ट्रेट के पास अर्जी दी थी कि अमृतपाल को सांसद पद की शपथ दिलाने के लिए इंतजाम किए जाएं, लेकिन उनकी अर्जी के संबंध में कोई जवाब नहीं आया।

उन्होंने कहा कि अगर संसद सत्र के दौरान अमृतपाल को शपथ नहीं दिलाई गई तो वे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे। इसके बाद जालंधर के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को शपथ दिलाई गई। सीएम भगवंत मान ने नव-निर्वाचित सांसदों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट कर कहा कि मैं आज संसद पहुंचा हूं, आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों ने आज संसद में शपथ ली है, बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। तीनों पंजाब के हकों और मुद्दों की आवाज जोर-शोर से उठाएंगे। इंकलाब जिंदाबाद..।