12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

0
437
12 May Covid Update
कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस।

Aaj Samaj (आज समाज), 12 May Covid Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले में कुछ दिन से बड़ी राहत है। लगातार मामले कम होते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक जारी कि गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1580 नए केस दर्ज किए गए। इस दौरान 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोविड से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,753 हो गई है।

सक्रिय मामले कम होकर 18009 रहे

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीज भी लगातार कम हो रहे हैं। अब यह संख्या 18,009 रह गई है। वहीं ताजा 1580 नए केस के बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या अब 4,49,76,599 हो गई है। सक्रिय मामलों में संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत शामिल है।

3,167 मरीज ठीक हुए, मृत्यु दर इतनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर 3,167 लोग अपने घर चले गए। इसके बाद महामारी की शुरुअता से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

मामले  बढ़ने पर किया गया था मॉक ड्रिल

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट था और गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था। हालांकि, एक बार फिर मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके

यह भी पढ़ें : Cyclone Mocha Update: भीषण तूफान में बदला ‘मोचा’, आज और तीव्र होगा

यह भी पढ़ें : Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया

Connect With Us: Twitter Facebook