प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
गांव नाचरौन निवासी पुष्पेंद्र राणा से विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपित ने न उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव नाचरौन निवासी पुष्पेंद्र राणा ने हुडा सेक्टर-17 पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी वह विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात मई 2020 को सुशील कुमार के साथ हुई। आरोपित ने उसे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। वह उसे रोजगार के लिए विदेश भेज देगा। आरोपित ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये खर्च आने की बात कही। पुष्पेंद्र ने बताया कि उसने 26 मई 2020 को आरोपित को 12 लाख रुपये दे दिए। आरोपित ने उसे जल्द विदेश भेजने का आश्वासन दिया। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित ने उसे विदेश नहीं भेजा। जब उसने आरोपित से इस बारे बात की तो उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपित से पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। परेशान होकर उसने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित सुशील के खिलाफ धारा 420 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।