12 Killed In Blast In Karachi कराची में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत, कारणें का पता नहीं

0
932
12 Killed In Blast In Karachi

12 Killed In Blast In Karachi

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

12 Killed In Blast In Karachi  पाकिस्तान के कराची शहर की एक बिल्डिंग में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में 12 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। शनिवार दोपहर के समय पाकिस्तान के कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस और बचाव अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चला रहा है। एसएचओ जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि ये विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के पास साइट क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में स्थित अन्य इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और बचाव अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं।

बचाव अधिकारी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में 12 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। विस्फोट स्थल पर बम निरोधक इकाई पहुंची है। पुलिस और रेंजर्स के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। (12 Killed In Blast In Karachi)

विस्फोट एक बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ। अधिकारियों को शक है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने के कारण विस्फोट हुआ है।

एसएचओ ने बताया कि परिसर को खाली करने के लिए बैंक को नोटिस जारी किया गया था, ताकि नाले की सफाई की जा सके। विस्फोट में पास का एक पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य जारी है।

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया