आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(12 Haryana Battalion NCC Sonepat) बुधवार को 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत की ओर से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण में एनसीसी कैडिट्स का चयन किया गया। इस चयन समिति में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत की ओर से कमाडिंग ऑफिसर अनिल यादव, सुबेदार सुरेश कुमार, अनिल कुमार व प्रवीन कुमार के अधिकारी व सदस्य शामिल रहे। इस परीक्षा हेतु विद्यालय के 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उसमें से 50 विद्यार्थियों का एनसीसी कैडिट्स हेतु चयन हुआ।
छात्रों में देश व राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है
विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनघस ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त आवश्यक होती है क्योंकि इससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय में छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस व स्काउट तीनों है। इनमें से छात्र अपनी इच्छानुसार किसी में भी भाग ले सकता है। इससे छात्रों में देश व राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी छात्रों को बढ़़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
असफलता के बाद भी प्रयत्न करना हमारा परम धर्म
जिस प्रकार से आज विद्यालय में एनसीसी की परीक्षा में जिन छात्रों ने भाग लिया उनमें से सभी को सफलता नहीं मिली। लेकिन सफलता नहीं मिली, इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि इन्सान को कोशिश नहीं करनी चाहिए। प्रयत्न करना हमारा परम धर्म है। प्राचार्य मनीष घनघस ने विद्यालय में आने पर कमाडिंग ऑफिसर अनिल यादव, सुबेदार सुरेश कुमार का विद्यालय में आने पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया तथा पुष्प कुंज देकर समस्त अधिकारियों व सदस्यो को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग