Amritsar Crime News : अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री से 12 कारतूस बरामद

0
148
Amritsar Crime News : अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री से 12 कारतूस बरामद
Amritsar Crime News : अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री से 12 कारतूस बरामद

अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था पकड़ा गया आरोपी

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक यात्री को असलाह सहित गिरफ्तार किया है। यात्री ने अमृतसर से कुआलालंपुर की उड़ान भरनी थी। चेकिंग के दौरान उसके सामान से 12 कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार यह गोलियां आरोपी यात्री की ओर से कहां से और कैसे लाई गई हैं। यह भी जांच की जा रही है कि से गोलियां लाइसेंसी पिस्तौल की हैं या फिर किसी अन्य कारण से वह अपने साथ लेकर जा रहा था।

आरोपी ने पकड़नी थी ये फ्लाइट

आरोपी ने फ्लाइट संख्या एके-493 से अमृतसर से कुआलालंपुर जाना था। इसी के तहत वह वीरवार दोपहर को एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पहुंचने पर सीआईएसएफ की ओर से उसकी तलाशी ली गई और साथ ही सामान को चेक किया। सामान में कुछ संदिग्ध होने की आशंका हुई। इसके तुरंत बाद पूरे सामान को खोलकर चेक किया गया तो 12 गोलियां बरामद हुईं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी स्पष्ट नहीं कर पाया कि ये कारतूस अनजाने में उसके सामान में आ गए या फिर वह जानबूझकर इन्हें लेकर जा रहा था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम

अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन पकड़ी

वहीं एक अन्य मामले में अमृतसर पुलिस की सीआई विंग ने पांच किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके अंतरराष्टÑीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए के करीब ड्रग मनी भी बरामद की है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई थी और इसे पंजाब में सप्लाई करना था। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि वे पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में थे। पुलिस पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सुखबीर के हमलावर नारायण चौड़ा के घर पुलिस की रेड

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान