Aaj Samaj (आज समाज),12.5 Lakh Stolen In Thermal Power Station, पानीपत : पुलिस चौकी थर्मल को एक बड़ी कामयाबी मिली जो पुलिस चौकी थर्मल की टीम ने थर्मल पावर स्टेशन पानीपत में 6 जुलाई को साढ़े लाख रुपए की चोरी करने वाले चोर गिरोह के पांच को  काबू किया।  बता दें कि थर्मल पावर स्टेशन पानीपत में 6 जुलाई को चोरों ने सीआई एसएफ के सुरक्षा चक्र को चकमा देकर अंदर से सादे 12 लाख की प्लेटें तांबा व केवल चुराने की बड़ी घटना को अंजाम देकर चोर साफ निकल गए थे। जिससे सीआई एस एफ की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे। इसको लेकर सी आई एस एफ की टीम में खलबली मची गई थी । थर्मल पावर स्टेशन के अधिकारी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। परंतु पुलिस  पुलिस चौकी थर्मल की टीम भी चोरों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास में जुटी हुई थी, जो पुलिस के इंचार्ज सतविंदर भी चोरों को पकड़ने के हर सम्भव प्रयास में जुटे थे, जो पुलिस चौकी थर्मल पावर पानीपत की टीम ने रिफाइनरी रोड आसन कला से 5 आरोपियों काबू किया।

आरोपियों को शनिवार की कोर्ट में पेश किया जाएगा

चौकी इंचार्ज सत्येंद्र ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग रिफाइनरी रोड। आसन कला के पास असामाजिक लोग  गुप्त सलाह मशवरा कर रहे हैं। यदि रेड की जाए तो काबू किया जा सकता है। हमने गुप्त जानकारी को सही मानते हुए अपनी टीम के साथ 5 लोगों को काबू किया। पूछताछ में थर्मल पावर स्टेशन से चोरी की घटना बम बारे स्वीकारा। जो पुलिस चौकी थर्मल पावर स्टेशन के चौकी इंचार्ज सतविंदर ने बताया कि अभी गिरोह के पांच आरोपी दिलीप पुत्र रामेश्वर वासी खंडरा, धर्म सिंह उर्फ सुखबीर पुत्र सत्यवान वासी खंडरा, कृष्ण पुत्र हरि चंद वासी मडलौडा धक्का बस्ती, भीम सिंह पुत्र खंडू वासी सोधापुर, सौरभ पुत्र सुरजीत वासी सोधापुर को काबू किया गया है। जो अज्ञात के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज किया गया था। जो आरोपियों को कल शनिवार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी चोरों से माल बरामदगी बाकी है