धीरज चाहार, झज्जर:
1184 Cases Disposed: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।
Read More : Dead body found in Shahzadpur: दो दिन से लापता युवक का मिला शव, पिता बोले हत्या
अदालत का आयोजन दोनों तरीकों से 1184 Cases Disposed
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल व वर्चुअल दोनों तरीके से किया गया है। लोक अदालत के लिए झज्जर में पांच बेंच व एक बेंच पीएलए की बनाई गई। वही बहादुरगढ़ में एक बेंच का गठन किया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत की निगरानी माननीय उच्च्तम न्यायालय के जज उदय उमेश ललित व पंजाब एवं हरयाणा उच्च न्यायालय के जज ओगेस्टीन जॉर्ज मसीह के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गई।
Read Also : Pollution Down In Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण डाउन, रेड जोन से बाहर इलाके
1184 मामलों का मौके पर ही निपटारा 1184 Cases Disposed
डीएलएसए सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में कुल 2363 मामले रखें गए जिसमें से 1184 मामलों का निपटारा हुआ व कुल अवार्ड राशि 3 करोड़ 23 लाख 88 हजार 421 रूपए रही। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट संदीप दुग्गल की बेंच ने कुल चार मामलों का निपटारा किया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गुप्ता की कोर्ट ने कुल 879 मामलों का निपटारा किया जिसकी कुल अवार्ड राशि 79 लाख 47 हजार 821 रूपए रही। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश ज्योति लंबा की कोर्ट ने कुल 32 मामलों का निपटारा किया जिसकी अवार्ड राशि 2 करोड 42 लाख 5 हजार रूपए रही। अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीज? इंदु बाला की बेंच ने कुल 139 मामलों का निपटारा किया जिसकी अवार्ड राशि 81 हजार 950 रूपए रही।
Read Also : Anganwadi Workers Again Roared For Their Demands अपनी मांगों के लिए फिर गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सिविल जज सीनियर डिवीज? नेहा यादव की बेंच ने कुल 24 मामलों का निपटारा किया जिसकी अवार्ड राशि 4 हजार 900 रूपए रही। अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीज? बहादुरगढ़ वर्षा शर्मा की बेंच ने कुल 70 मामलों का निपटारा किया जिसकी अवार्ड राशि 57 हजार 750 रूपए रही।
पीएलए की बेंच ने कुल 36 मामलों का निपटारा किया जिसकी अवार्ड राशि 91 हजार रूपए रही। जिला एवं सत्र न्यायधीश सुदेश कुमार शर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सबका धन्यवाद किया।
Read Also Bihar Panchayat Election बिहार में उपमुखिया, उपसरपंच प्रमुख चुनाव 18 के बाद, ये है तैयारी
Read Also : Gita Jayanti Festival Update गीता जयंती महोत्सव का आयोजन स्थल बदला