चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे

0
421

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
जिले में एक चलती कार में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से पूरी कार घिर गई। हादसे में कार में सवार दो लोग बाल-बाल बचे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के खुशखेड़ा के गांव ततारपुर के दो लोग मानेसर में कार से जा रहे थे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के सेक्टर-6 कट फ्लाइओवर के पास एकदम कार में आग लग गई। गाड़ी में लॉक लग जाने पर भी वे किसी तरह बाल-बाल बच गए। पुलिस की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग का कारण फिलहाल शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।