लुधियाना। पंजाब में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले आने से अब तक कुल मरीजों की संख्या 1644 को पहुंच गई है। अमृतसर में 46 नए मामले आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 276 को पहुंच गया है। जबकि तरनतारन से 43, जालंधर से 12, पटियाला व गुरदासपुर से 6-6, बठिंडा से 2 और संगरूर, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब से 1-1 नया मामला आया है। होशियारपुर में एक मरीज की मौत हुई है, हालांकि 14 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 6-6 पटियाला व एसएएस नगर (मोहाली), 1-1 मानसा व फरीदकोट के व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटा है।
वीरवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 34701 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1644 पॉजीटिव व 28933 नेगेटिव मिले हैं और 4124 की रिपोर्ट आनी बाकी है। कुल 28 मरीजों की मौत हो चुकी है, 149 ठीक भी हुए हैं और 1467 एक्टिव केस हैं। एक मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर है और एक हालत गंभीर होने के चलते वेंटीलेटर पर है।
जिलावार आंकड़ों के आधार पर अमृतसर में 276, जालंधर में 147, तरनतारन में 146, लुधियाना में 125, मोहाली व पटियाला में 95-95, गुरदासपुर मंे 91, होशियारपुर में 89, संगरूर में 88, एसबीएस नगर (नवांशहर) में 85, मुक्तसर में 65, मोगा में 56, फरीदकोट में 45, फिरोजपुर में 43, फाजिल्का व बठिंडा में 39-39, पठानकोट में 27, बरनाला व फतेहगढ़ साहिब में 20-20, मानसा में 19, कपूरथला में 18 और रोपड़ में 16 संक्रमित केस हो चुके हैं।