1,16,438 youth got employment: 1,16,438 युवाओं को मिला रोजगार

0
255
चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजगार’ योजना के तहत 5वें मेगा रोजगार मेले के दौरान 1,16,438 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इसके अलावा इस मेगा रोजगार मेले के दौरान सरकार ने 40,688 युवाओं का स्वरोजगार और 9016 का कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया है। मुख्यमंत्री ने गत 9 सितंबर से शुरू हुए इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए रोजगार सृजन विभाग की सराहना की और चुने गए युवाओं को बधाई भी दी। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्यभर में 100 से अधिक स्थानों पर आयोजित किए गए इस रोजगार मेले के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए 1,76,967 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया।