कहा, शिअद ने किया था कृषि कानूनों का विरोध
आज समाज डिजिटल, गुरुहरसहाय:
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अकेले शिरोमणी अकाली दल ने संसद में तीनों काले कानूनों के खिलाफ मतदान करके केंद्र के खिलाफ खड़े हो गए थे, यहां तक कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) ने उनके खिलाफ मतदान करने से परहेज करने का फैसला किया था। अकाली दल अध्यक्ष अपना वाहन रोककर बीकेयू (डकौंदा) के कार्यकर्ताओं के पास गए और बताया कि कैसे अकाली दल ने संसद में तीनों कृषि कानूनों के पारित होने को विफल करने का भरसक प्रयास किया था और कैसे यह हाल ही में संसद सत्र के दौरान किसानों की आवाज उठाना जारी रखा । इस पूरे मामले के बारे जानकारी देते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह सच है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तीनों कृषि अध्यादेशों को तैयार करने वाली मुख्यमंत्रियों की सात सदस्यीय कमेटी का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एपीएमसी अधिनियम मे संशोधन किया ताकि एनडीए सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के अनुरूप बनाया जा सके। बादल ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि इसके एकदम विपरीत संसद में तीन अध्यादेश पेश किए गए थे, तब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इसका विरोध किया था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.