पठानकोट : शहीद भगत सिंह की 114वी जयंती मनाई गई

0
398

राज चौधरी, पठानकोट :
शहीद सरदार भगत सिंह की 114वीं जयंती पर मंगलवार को युथ कांग्रेस के असेम्बली प्रधान वरिंद्र सिंह (लकी पहलवान) की अध्यक्षता में पंजाबी बाग सभा स्थित भगत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण कर यूथ कांग्रेस द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। वरिंद्र लकी ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब प्रांत में हुआ था। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर ब्रिटिश शासकों की रातों की नींद उड़ा दी। भगत सिंह को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों ने 23 साल की उम्र में फांसी पर लटका दिया था। भगत सिंह अपने साहस और देशभक्ति से भारत की आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई के दौरान कई नारे भी दिए, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, शहीदों द्वारा दी हुई कुबार्नी व उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को सही रास्ते पर लाने में अपना योगदान देना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने मन में लगन से कामयाबी हासिल करने के लिए छोटे से छोटे काम करके भी अपनी पहचान बनानी चाहिए। काम छोटा हो या बड़ा यह नहीं देखना चाहिए। बस लगन के साथ आगे बढ़ें और समाज के लिए एक प्रेरणा बनें। इस मौके पर विरसा सिंह, मिंकल शर्मा, मोटा सिंह, राजिंदर बाजवा, बबलू पहलवान, चिंटू, शिवा, विक्की आदि उपस्थित थे।