112 items to be auctioned, Nirav Modi’s priceless treasure: 112 सामानों की होगी नीलामी, नीरव मोदी का अनमोल खजाना

0
265

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी की संपत्ति नीलाम करने का फैसला किया है। इसके लिए एक प्रफेशनल ऑक्शन हाउस को चुना गया है जो मुंबई के प्रभादेवी इलाक़े में मोदी की पेंटिंग्स, गाड़ियां, हैंडबैग और घड़ियों जैसे लग्जरी आइटम नीलाम करेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन नीलामी में बिकेगा सामान  प्रवर्तन निदेशालय ने देश से भागे हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जब्त की गई संपत्ति को नीलाम करने के लिए मुंबई के प्रभादेवी इलाक़े में सैफ़्रॉनआर्ट में एक live नीलामी और दो ऑनलाइन नीलामी का आयोजन करने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ईडी ने किसी प्रोफेशनल ऑक्शन हाउस को जब्त की गई संपत्ति को नीलाम करने का जिम्मा दिया है… इससे पहले पिछले साल मार्च में सैफ़्रॉनआर्ट में आयकर विभाग के लिए मोदी की पेंटिंग्स नीलाम कर 54.84 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस बार LIVE नीलामी 27 फरवरी को और ऑनलाइन नीलामी 3 और 4 मार्च को होगी। दोनों नीलामियों में देश के बेहतरीन कलाकारों की 15 कृतियां होंगी। साथ ही लग्जरी घड़ियां, हैंडबैग और कारें भी नीलाम की जाएंगी। जो कलाकृतियां नीलाम की जाएंगी उनमें 1935 में अमृता शेर-गिल का बनाया एक मास्टरपीस है जिसे पहले कभी नीलाम नहीं किया गया। इसके अलावा मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन की ‘महाभारत’ सीरीज से एक ऑइल-ऑन-कैनवस भी नीलाम होगा। दोनों की कीमत 12 करोड़ से 18 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है  पिछली बार से अलग, इस बार की नीलामी में लग्जरी घड़ियां और हैंडबैग भी बेचे जाएंगे। इसमें 60 से ज्यादा ब्रैंडेड हैंडबैग शामिल होंगे जो बर्किन और केली के हैं। इस ब्रैंड के बैग्स डिलिवरी होने में दो से तीन साल लग जाते हैं और इनकी कीमत 7 से 25 लाख के बीच होती है। ऑक्शन हाउस ने अभी तक इनकी कीमत तय नहीं की है। वजिरानी ने बताया है कि यह सामान इंटरनैशनली सबसे मशहूर लग्जरी आइटम्स में गिना जाता है और सिलेब्रिटीज और कलेक्टर्स में इसकी काफी डिमांड होती है।