खंड महेंद्रगढ़ में पंचायत समिति के कुल 29 वार्ड में 112 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

0
450
112 candidates will contest in total 29 wards of Panchayat Samiti

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

खंड महेंद्रगढ़ के आरओ नायक तहसीलदार दयाचंद ने पंचायत समिति के सदस्यों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। खंड महेंद्रगढ़ में पंचायत समिति के कुल 29 वार्ड हैं। 29 वार्डों में कुल 112 उम्मीदवार चुनाव अपना भाग्य आजमाएंगे।
नायब तहसीलदार ने उम्मीदवारों को कहा कि सभी उम्मीदवार शांतिप्रिय ढंग से प्रचार प्रसार करें व सरकार की हिदायतो के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को अमल में लाए।

जिला समिति के चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे

उन्होंने बताया कि जिला परिषद में जिला समिति के चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे जबकि पंच और सरपंच के चुनाव 2 नवंबर को होंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी सही जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://secharyana.gov.in से प्राप्त करें तथा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में दीपावली पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook