प्रदेशव्यापी हड़ताल का 110वें दिन भी डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन : 110th day Of Strike Of Anganwadi workers

0
382
110th day Of Strike Of Anganwadi workers
110th day Of Strike Of Anganwadi workers

संजीव कौशिक, रोहतक:

110th day Of Strike Of Anganwadi workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी ने 28-29 मार्च की दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बढ़चढ़ कर भाग लिया। तालमेल कमेटी के आह्वान पर पहले ही उनकी प्रदेशव्यापी हड़ताल 110वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।

Read Also: यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक्सपर्ट सेमिनार का आयोजन किया: Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry

मजदूर और कर्मचारियों का मिल रहा सहयोग(Anganwadi workers)

 110th day Of Strike Of Anganwadi workers
110th day Of Strike Of Anganwadi workers

आंगनबाड़ी हड़ताल समेत करोड़ों मजदूर, कर्मचारी, स्कीम वर्करस मिल कर आज मेहनतकशों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाया है। आज आंगनबाड़ी कर्मियों ने मानसरोवर पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला व उपायुक्त को अपना मांग पत्र सौंपा। दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान 10 केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने सम्मलित तौर पर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा करके छोटूराम पार्क तक विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने एकस्वर से एक बार फिर खट्टर सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी (110th day Of strike of Anganwadi workers)

 110th day Of Strike Of Anganwadi workers
110th day Of Strike Of Anganwadi workers

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल, जिला प्रधान रोशनी चौधरी व जिला सचिव सुनीता वर्मा ने बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन अपने आखिरी पड़ाव में है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी, मैदान में डटी रहेंगी और जीतेंगी। इस मौके पर छात्र संगठन एआईडीएसओ के राजेश कुमार ने धरने पर आंगनबाड़ी आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन दिया। रोहतक जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, सुनीता, सुमित्रा ने भी अपने विचार रखे।

Read Also: महेंद्रगढ़ के एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं: SDM Of Mahendragarh

Read Also:  गोपालधाम गोशाला में गो सेवा समिति की और से आयोजित किया गया कार्यक्रम:Gopaldham Goshala

Connect With Us : Twitter Facebook