110th Birth Anniversary Former Deputy Prime Minister Devi Lal : राजस्थान के सीकर जिले में जननायक के जन्मदिवस पर रैली की फाइनल तैयारी : जयदेव नौल्था

0
178
110th Birth Anniversary Former Deputy Prime Minister Devi Lal
Aaj Samaj (आज समाज),110th Birth Anniversary Former Deputy Prime Minister Devi Lal, पानीपत : जननायक जनता पार्टी के जिला प्रैस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया जेजेपी की ओर से 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती समारोह को लेकर जिला स्तरीय बैठक ली। जेजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धोला ने की उन्होंने कहा पानीपत जिले के सभी हल्के से 50 बड़ी बस और लगभग 500 पर्शनल गाड़ियां सीकर के लिए जिले सभी कार्यकर्ताओ ने की जयदेव नौल्था ने कहा कि सीकर में आयोजित होने वाले इस किसान विजय सम्मान दिवस रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल होंगे।

पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी लगाई

नौल्था पानीपत जिले से सीकर जाने वाले हजारों लोगों के जाने व वाहनों के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था का भी बारीकी से आंकलन किया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी लगाई। उन्हें आश्वस्त किया कि पानीपत जिले की हाजिरी सीकर में चौधरी देवीलाल जयंती पर सर्वाधिक होगी। जयदेव नौल्था कहा कि राजस्थान में पार्टी के मजबूत होने से हरियाणा में भी इसका सकारात्मक असर  पड़ेगा। इस अवसर पर ग्रामीण हल्का प्रधान रामनिवास पटवारी, समालखा हल्का प्रधान बलराज मछरौली, बुद्धिजीवी सेल जिला अध्यक्ष अजमेर मास्टर, बी.सी.सैल जिला अध्यक्ष सुभाष धीमान, युवा जिला प्रधान टीपू पोड़िया, सरदार गुरुचरण, सुरेश भटी, ईश्वर जागलान, नरेंद्र शूरा, लेख राज खटर, नरेश राठी, संदीप इंदौरा, कवर सिंह, धर्मचंद, रघबीर, महाबीर कश्यप, कृष्ण, आज़ाद जागलान, लहना सिंह, नवीन जागलान, रविंद्र देशवाल, सुमन नरवाल, सोमपाल मालिक, इर्शाद, अजित सिंह आदि मौजूद रहे।