11000 tonnes of love imported to control onion prices: प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए 11000 टन प्यार का आयात

0
348

नई दिल्ली। प्याज की कीमते आसमान छू रहीं हैं। गरीब आदमी की थाली से प्याज नदारद हो रहा है। प्याज के बेकाबू होते दाम को काबू में करने के लिए सरकार 11000 टन प्याज तुर्की आयात कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि एमएमटीसी ने तुर्की से 11000 टन प्याज आयात करने का दूसरा अनुबंध किया है जो अगले महीने के पहले सप्ताह तक आएगा। सूत्र ने बताया कि तुर्की से 11000 टन प्याज दिसंबर के आखिर में या जनवरी के पहले सप्ताह में देश में आने की संभावना है। विदेश व्यापार की देश की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी सरकार की ओर से तुर्की व अन्य देशों से प्याज मंगा रही है। बता दें कि इसके पहले भी एमएमटीसी ने 6090 टन प्याज मिस्र से मंगाया है जो आने वाले दस दिनों में बाजारों में होगा। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि प्याज के दामों में कमी आएगी। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार को प्याज का खुदरा भाव 80-120 रुपये प्रति किलो था।