11 साल के संभव ने मिनटों में जीत ली शतरंज चैंपियनशिप

0
309
11 साल के संभव ने मिनटों में जीत ली शतरंज चैंपियनशिप
11 साल के संभव ने मिनटों में जीत ली शतरंज चैंपियनशिप
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शतरंज के खेल में 11 वर्ष के संभव की चाल में बड़े-बड़े खिलाड़ी ऐसे फंसते गए कि सभी को हार का ही सामना करना पड़ा। संभव ने ओपन शतरंज प्रतियोगिता जीत ली। उसकी चालों का किसी के पास कोई जवाब नहीं था। एक गेम तो उन्‍होंने दो मिनट में ही जीत ली। सातवीं क्‍लास के संभव ने बीसीए प्रथम वर्ष के गौतम को फाइनल में हराया। यह प्रतियोगिता समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) कालेज में हुई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान पर रहे विजेताओं को वाइस चेयरमैन राकेश तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल ने सम्‍मानित किया।

 

11 साल के संभव ने मिनटों में जीत ली शतरंज चैंपियनशिप
11 साल के संभव ने मिनटों में जीत ली शतरंज चैंपियनशिप

चार राउंड में प्रतियोगिता हुई

प्रतियोगिता के संयोजक राजन सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में पानीपत और करनाल के स्‍कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 80 प्रतिभागी शामिल हुए। चार राउंड में प्रतियोगिता हुई। फाइनल में पाईट संस्‍कृति स्‍कूल हुडा के संभव सेतिया ने चैंपियनशिप जीती। पाइ कॉलेज के गौतम ने द्वितीय और पाईट एनएफएल स्‍कूल के भव्‍य तायल तीसरे स्‍थान पर रहे। प्रतियोगिता में द मिलेनियम स्‍कूल, एसआरएम  यूनिवर्सिटी,  राजकीय कॉलेज पानीपत, आइबी कॉलेज सहित अलग-अलग शिक्षण संस्‍थानों से छात्र पहुंचे। प्रथम विजेता को 2100 और द्वितीय को 1100 का इनाम मिला। इस अवसर पर निदेशक प्‍लेसमेंट रितेश अग्रवाल, पीआरओ ओपी रनौलिया, अमित दुबे, ज्‍योति तायल, संजय, संदीप, उज्‍ज्‍वल जैन, विशाखा, प्रियंका, मोहित चांदना, हर्ष मौजूद रहे।