स्वीमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत

0
325
logo
logo

प्रवीण वालिया, करनाल :
शादी समारोह में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब रहस्यमयी परिस्थितियों में स्वीमिंग पूल में डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बता दें कि होटल नूर महल में शादी समारोह में शामिल होने आए उक्त बालक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। परिवार जनों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि परिवार होटल में शादी समारोह की रस्मों में व्यस्त था। इसी दौरान विकास गोयल का 11 वर्षीय बेटा होटल के स्वीमिंग पूल में पड़ा होने का पता चला तो बच्चे को स्वीमिंग पूल से बाहर निकाला गया। बच्चा बेसुध हो गया था। परिवार वाले बच्चे को डाक्टर के पास लेकर गए लेकिन डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षुब्ध परिवार जनों ने नूर महल होटल के प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि स्वीमिंग पुल पर कोई भी कर्मी देखरेख के लिए मौजूद नहीं था। सैक्टर-32, 33 थाना में इस बाबत केस दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।