नई दिल्ली। सोमावार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रूसी हमलों में 11 लोगों की मारे जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि सीरियाई सैनिकों ने विद्रोहियों से हारने के कुछ दिनों बाद दोबारा एक प्रमुख शहर में प्रवेश किया था और इसके बाद रूस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें 11 नागरिकों के मारे जाने की खबर है।