11 People Died By Corona in Himachal: हिमाचल में कोरोना से 11 लोगों की मौत

0
686
11 People Died By Corona in Himachal

आज समाज डिजिटल, शिमला :

11 People Died By Corona in Himachal: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरीजों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में इस वायरस से 11 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा मौतें शिमला जिले में हुई हैं। यहां 5 मरीजों की इस वायरस से मौत हुई है। इनमें एक बच्ची (2) और एक युवक (22) शामिल है।

इस बीच सोलन और मंडी जिले में इस दौरान 2-2 मरीजों की मौत हुई है। हमीरपुर और कांगड़ा जिले में 1-1 मरीज ने इस संक्रमण से जूझते हुए दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,927 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read:6 Year Old Girl Raped in UNA: रिश्ते तार तार : 6 साल की बच्ची से मामा ने किया दुष्कर्म

प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,766 नए मामले पाजिटिव आए हैं। इस दौरान सोलन जिले में सर्वाधिक 269 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।(11 People Died By Corona in Himachal)

शिमला जिले में 255, कांगड़ा जिले में 252, मंडी में 251, ऊना में 183, बिलासपुर में 139, हमीरपुर में 105, सिरमौर में 102, कुल्लू में 92, किन्नौर में 72, चंबा में 29 और लाहौल-स्पीति जिले में 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 2,62,087 मामले पाजिटिव आ चुके हैं। इनमें से अब तक 2,42,589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को 3,035 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के 15,541 एक्टिव केस हैं(11 People Died By Corona in Himachal)

Read Also:Maangtika Look Tips मांगटीका लगाकर लुक में बदलाव कैसे लाएं!

Connect With Us : Twitter Facebook