कैथल। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि आमजन की शिकायतों व समस्याओं का संबंधित अधिकारी समयबद्ध त्वरित समाधान करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई नही होनी चाहिए। बरसाती सीजन को देखते हुए सभी नालों और ड्रेनों की सफाई जल्द हो। पिछले वर्ष जिन स्थानों पर बरसाती पानी की समस्या आई थी, वहां पर पहले से ही अस्थाई पंप सैट लगवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास लघु सचिवालय परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस के सभागार में जिला कष्टद्द निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एजैंडे में शामिल 14 शिकायतों में से 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम संजय कुमार, नवीन कुमार, विरेंद्र ढुल, सीटीएम अमित कुमार, सीईओ जिप कुलधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

शहर में सफाई पर नजर रखें अधिकारी

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखें। नाले, ड्रेन में से कूड़ा निकालने के बाद तुरंत उसका उठान करवाएं। नगर परिषद द्वारा जो मशीन सफाई के लिए चलाई जा रही है, उसका सही उपयोग करते हुए सडक के दोनों और सफाई करवाई जाए। कोरोना के दृष्टिद्दगत जिला की स्थिति कंट्रोल में है, फिर भी एहतियातन हमें हिदायतों की पालना करनी है। संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों को किताबें दिलवाने की व्यवस्था करें, जिसके तहत पुरानी किताबें लेकर बच्चों को दी जाए। बैठक में सजूमा निवासी सत्या देवी ने पुलिस विभाग से संबंधित अभद्र व्यवहार की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस विभाग ने बताया कि शिकायतकर्ता के पति किराए की दुकान में नाजायज खुर्दा चलाता था और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। उप पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जांच की थी, अब प्रार्थी के पति ने शराब नही बेचने की बात की है और मामले का निपटान हो गया है।

शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश

दूसरी शिकायत पाई निवासी नरेश कुमार ने दर्ज करवाई थी कि राजौंद-पूंडरी रोड राधा स्वामी भवन के नजदीक पुल छोटा होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुल के दोनों ओर खतरे के निशान वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पुल को चौड़ा करने के लिए उच्चाधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जैसे ही स्वीकृति आती है, इसे चौड़ा कर दिया जाएगा। अब यह पुल आवागमन के लिए चल रहा है। इस शिकायत का भी मौके पर निपटान हो गया।

कपिलमुनि कलासी को बंद रखने की शिकायत

कलायत निवासी राजकुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कपिलमुनि कलासी को स्थानीय निवासियों ने बंद कर रखा है, जो पानी से पूरी भरी हुई है। इस कलासी को खाली करवाया जाए और पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कपिलमुनि ड्रेन का निर्माण 1975 में बाढ़ का पानी निकालने के लिए किया गया था। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस डे्रन में सीवरेज का गंदा पानी डाला जा रहा था। इस पर जन स्वास्थ्य विभाग मंडल नंबर -2 के अधिकारी ने बताया कि अब कपिलमुनि ड्रेन में किसी व्यक्ति द्वारा कोई रूकावट नही की गई है और ड्रेन में एसटीपी का पानी डाला जा रहा है, जो किसानों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्थाई समाधान के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसकी अनुमति के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। यह शिकायत भी मौके पर ही निपटा दी गई।

जगमग स्कीम में नहीं मिला कनेक्शन

सेरधा निवासी गुरुदेव ने फरीयाद लगाई थी कि उसके एक एकड़ भूमि है तथा परिवार में 5 सदस्य हैं। जगमग स्कीम के तहत बिजली कनैक्शन के लिए आवेदन किया था, परंतू उसे कनेक्शन नही मिला। इसके अलावा आॅनलाईन आवेदन भी किया गया, जिसकी एवज में बिजली विभाग ने एस्टिमेट पास करके 3 पोल व केबल मौके पर उसके ही खर्च से भिजवाई। अधिकारी मौके पर आए तो उन्होंने कहा कि जिस साईट का एस्टिमेट था, उस पर स्टे ले लिया गया है। प्रार्थी द्वारा दोबारा बिजली कनैक्शन की डीएस फाईल जमा करवाई है। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी द्वारा जो आवेदन किया था, वह कॉमर्सियल एक्टिविटी न होने के कारण कैंसिल कर दिया गया था। प्रार्थी द्वारा दोबारा डीएस फाईल जमा करवाई गई थी और उसे कनैक्शन रिलीज कर दिया गया है, इस शिकायत का निपटान मौके पर कर दिया गया है। एसडीएम कलायत द्वारा संज्ञान में मामला लाया गया कि कलायत के राजकीय कन्या महाविद्यालय सीवरेज के पानी की ओवरफ्लो की समस्या का निपटान हो। शहर के सभी सीवरेज को एसटीपी से जोड़ा जाए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज लाईनों को एसटीपी से जोड़ा हुआ है और कॉलेज की सीवरेज पानी की समस्या का समाधान भी किया जा चुका है। इस शिकायत का निपटान भी मौके पर किया गया है।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम संजय कुमार, नवीन कुमार, विरेंद्र ढुल, सीटीएम अमित कुमार, सीईओ जिप कुलधीर सिंह, बीएस रंगा, अशोक खंडुजा, सुदेश मेहरा, रोजी, फूल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, बीएस राणा, कर्णवीर सिंह, अनिल शर्मा, शैलेंद्र शैली आदि मौजूद रहे।